कारोबार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी से प्रेरणा लेेकर कैट की स्थापना 1990 में की गई-पारवानी
26-Sep-2024 12:38 PM
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी से प्रेरणा लेेकर कैट की स्थापना 1990 में की गई-पारवानी

3 वर्षों की उपलब्धि-पत्रिका विमोचित 

रायपुर, 26 सितंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि 3 वर्ष के उपलब्धि की पत्रिका का विमोचन कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी के द्वारा किया गया। 

कैट ने बताया कि पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में कैट के जिला ईकाईयों, व्यापारी, व्यापारिक संगठनो, कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।  33 वर्षो से पूरे भारत वर्ष में निरंतर कार्यरत है। इस संस्था में लगभग पूरे भारत वर्ष से पैतालीस हजार एसोसिएशन जुड़े हुए है, जिनके माध्यम से 8 करोड़ व्यापारी जुडे हुए है।

कैट ने बताया कि जो कि कैट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पत्रिका में प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने कैट को शुभकामनांए संदेश प्रेषित किये है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बी.सी. भरतिया जी एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खण्डेलवाल जी ने कैट को शुभकामनांए संदेश प्रेषित किये है।  कैट प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों से अपील करती है, कि कैट सी.जी. चैप्टर की पत्रिका का अवलोकन कर कैट द्वारा व्यापारी हितों में किये कार्यो से अवगत होवें। प्रदेश के 12 लाख से अधिक व्यापारी एवं उद्योग का प्रतिनिधित्व करती है।
 


अन्य पोस्ट