कारोबार

रायपुर, 25 सितंबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गर्व से गौरव की ओर थीम पर चेंबर सदस्यता दिवस एवं चेंबर इकाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
चेम्बर ने बताया कि चौ.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट, रायपुर में हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी,विधायक, रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में चेंबर कार्यकर्ताओं द्वारा चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी का पुष्पवर्षा, मंत्रोच्चार एवं पटाखों की गूंज के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया जिसके साक्षी प्रदेश भर से आए व्यापारीगण बने।
श्री भसीन ने बताया कि श्री पारवानी का जन्मदिन सदस्यता दिवस के रूप में 2021 से मनाते आ रहे हैं तथा इस बार चेंबर इकाइयों द्वार किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु चेंबर इकाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश भर से आये चेंबर इकाइयों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। साथ ही इकाइयों को उनके द्वारा बनाए गए सदस्यों के चेंबर प्रमाण पत्र एवं गौरव कार्ड दिए गए ।
श्री भसीन ने बताया कि श्री पारवानी के कुशल नेत्रित्व में यह पहली बार है कि किसी कार्यकाल में 11 हजार से अधिक सदस्य बने हों जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय जी ने चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी जी एवं उनकी टीम को स्मृतिचिन्ह एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर चेंबर के नाम पर भारतीय डाक द्वारा जारी डाक टिकट का विमोचन चेंबर अध्यक्ष ने अपने कर कमलों से किए जो प्रदेश के व्यापारियों के लिए बड़े गर्व की बात है।