कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय में रोगी सुरक्षा प्रतिकूल दवा रिपोर्टिंग पर जागरूकता
22-Sep-2024 1:08 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय में रोगी सुरक्षा प्रतिकूल दवा रिपोर्टिंग पर जागरूकता

रायपुर, 22 सितंबर। कलिंगा विश्वद्यिालय ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने फार्माकोविजिलेंस और प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके रोगी सुरक्षा के लिए एडीआर रिपोर्टिंग संस्कृति का निर्माण विषय के साथ 17-23 सितंबर, 2024 तक चौथे राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह मानाने की घोषणा की है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य रोगी सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं (एडीआर) की रिपोर्टिंग की व्यवस्था को बढ़ावा देना है।

विश्वद्यिालय ने बताया कि विदित हो कि राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आम  जनता और अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के बीच जागरूकता पैदा करने और फार्मेसी के महत्व के बारे में शिक्षित करने के इरादे से मनाया जाता है। फार्माकोविजिलेंस और फार्माकोविजिलेंस से संबंधित गतिविधियों को करने में स्वास्थ्य पेशेवरों की भूमिका के बारे में आम जनता को जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य रहता है। तकनीकी जागरूकता सत्र की शुरुआत प्रतिकूल दवा के प्रभाव की रिपोर्टिंग (एडीआर) के महत्व और जरूरतों और एडीआर भरने में फार्माकोविजिलेंस की भूमिका के बारे में परिचयात्मक जानकारी के साथ प्रस्तुत की गयी।


अन्य पोस्ट