कारोबार

सीबीएसई फार ईस्ट जोन ताइक्वांडो टूर्नामेंट में जेपी इंटरनेशनल विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
15-Sep-2024 2:37 PM
सीबीएसई फार ईस्ट जोन ताइक्वांडो टूर्नामेंट में जेपी इंटरनेशनल विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

कांकेर, 15 सितंबर। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि हिंद मोटर, हुगली, पश्चिम बंगाल में 7 से 11 सितंबर 2024 तक आयोजित सीबीएसई फार ईस्ट जोन ताइक्वांडो टूर्नामेंट में जे पी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर के छात्र छात्राओं ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट कौशल और समर्पण से सभी का दिल जीत लिया।

स्कूल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जिज्ञासा मरकाम और शालिनी गुरु ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर भी क्वालीफाई करने का मौका दिया। महिमा कोडोपी ने रजत पदक जीतकर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया और राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह बनाई। कंचन गावड़े और दीपांशी हिरवानी ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सभी को गर्व महसूस कराया।

स्कूल ने बताया कि इस अद्वितीय प्रदर्शन के लिए निदेशक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षणिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार, प्राचार्य श्री रितेश चौबे और उप प्राचार्य श्री विनोद मिश्रा ने कोच और मेंटर कु. चंचल वर्मा और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, हमारे छात्र छात्राओं ने जिस तरह से इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में सराहनीय है। उनकी मेहनत और समर्पण ने हमें गर्व महसूस कराया है।

स्कूल ने बताया कि उन्होंने आगे कहा, हमारे छात्र छात्राओं ने न केवल पदक जीते हैं, बल्कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।
 


अन्य पोस्ट