कारोबार

ऑनलाइन शापिंग अनुभव को बेहतर बनाने मीशो का इनोवेटिव उत्पाद लॉन्च
12-Sep-2024 2:55 PM
ऑनलाइन शापिंग अनुभव को बेहतर बनाने मीशो का इनोवेटिव उत्पाद लॉन्च

रायपुर, 12 सितंबर। भारत के एकमात्र ट्रू ईकॉमर्स मार्केटप्लेस, मीशो ने  अपनी ईकॉमर्स फेस्टिव फेरकास्ट 2024 रिपोर्ट जारी की। त्योहारों से पहले ग्राहकों के ऑनलाइन शॉपिंग को बेहतर बनाने इनोवेटिव उत्पाद लॉन्च को लॉच किया है। 
मिशो के जीएम मेघा अग्रवाल ने बताया कि त्योहारों से पहले मीशो की ई-कॉमर्स फेस्टिव फेरकास्ट 2024 रिपोर्ट में ग्राहकों और विक्रेताओं के बदलते परिदृश्य का खुलासा हुआ है। ज्यादातर ग्राहक ऑनलाईन खरीदी का बजट बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया भी शॉपिंग को प्रभावित कर रहा है। ग्राहकों की विकसित होती हुई मांग को पूरा करने मीशो ने इसमेेंं योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। और लाखों लोगों की फेस्टिव शॉपिंग का अनुभव बेहतर बना रहें हैें।


अन्य पोस्ट