कारोबार
रायपुर, 8 सितंबर। बशीर अहमद खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ सब जुनियर, जुनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर पुरुष एवं महिला बिलियर्डस एवं स्नूकर टीमों के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 11/09/2024 से 13/09/2024 तक 15 रेड स्नूकर एवं 6 रेड स्नूकर 18/09/2024 से 20/09/2024 सितम्बर को संयोजक श्री आदित्य प्रकाश शुक्ला द्वारा श्री अविजीत सिंह बिस्ट के क्लब फिनिशरस स्नूकर क्लब, 3ह्म्स्र फ्लोर,अवंती बाई चौक, नियर दुबे डेयरी, कोहका रोड, भिलाई, छत्तीसगढ़-490023 में अपराह्न 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक में आयोजित किया जा रहा है।
श्री खान ने बताया कि चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले सब जुनियर बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों का जन्म दिनांक 01.01.2008 तथा जुनियर बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों की आयु दिनांक 01.01.2005 या उसके बाद होना चाहिये, खिलाडिय़ों को आयु प्रमाण संबंधित जन्मप्रमाण पत्र मार्कशीट, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें चयन स्पर्धा में भाग लेने नहीं दिया जायेगा। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का पंजीयन शुल्क रुपये 2100/- प्रति खिलाड़ी होगा।


