कारोबार

प्रगति महाविद्यालय में युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम
02-Sep-2024 1:52 PM
प्रगति महाविद्यालय में युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम

रायपुर, 2 सितंबर। प्रगति महाविद्यालय ने बताया कि हरीतिमा से ओतप्रोत पृथ्वी की अभिलाषा लिए प्रगति महाविद्यालय में ‘ ग्रीनडे ‘ मनाया गया। स्वच्छ पर्यावरण से ही पृथ्वी हरी भरी रह सकती है। पर्यावरण का असंतुलन आज की परिस्थितियो की ही देन है। प्रदूषण से सराबोर पृथ्वी त्रासदी के दौर से गुजर रही है। आओ हम स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करे ‘ इसी उद्देश्य को लेकर प्रगति महाविद्यालय में ग्रीन आर्मी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम माँँ सरस्वती की पूजा की गई।

महाविद्यालय ने बताया कि  इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सौम्या नैय्यर ने अपने उद्बोधन में कहा प्रकृति है तो जीवन है। वातावरण सजीव एवं साकार हम तभी रख सकते है, पर्यावरण सुरक्षित रहे। पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सबका प्रमुख दायित्व है। पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
 


अन्य पोस्ट