कारोबार

पर्ल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से शिक्षक हुए सम्मानित
01-Sep-2024 3:35 PM
पर्ल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से शिक्षक हुए सम्मानित

रायपुर, 1 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्लीडीह रायपुर में शिक्षक दिवस का समारोह आयोजित किया गया जिसमें पर्ल वेलफेयर फाऊंडेशंस के संस्थापक राजेश गोयल, सुरजीत सिंह छाबड़ा ने समस्त शिक्षकों को श्रीफल शॉल और पर्यावरण संदेश देकर गमले के साथ पौधा देकर सम्मानित किया।प्राचार्य नितिन तालोकार ने बेस्ट  टीचर्स कैटिगरी अवार्ड से स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया जिसमें शिक्षक श्वेता भदोरिया, दिव्या शर्मा,सुषमा कोशरिया,पूजा दीप,तिलेश्वरी साहू,नारायण लाल साहू,योगिता नरवरे और अन्य शिक्षक भी सम्मानित हुए।प्राचार्य नितिन तालोकार ने अपने छोटे से भाषण में कहा शिक्षक अपने विद्यार्थियों की ताकत और कमियों का आकलन करते हैं ।
और उन्हें बेहतरीन अभ्यासों की ओर ले जाते हैं। वे न केवल बच्चों में सर्वश्रेष्ठ लाते हैं, बल्कि उन्हें करुणा, संगठन, संचार और प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाते हैं।
 


अन्य पोस्ट