कारोबार

एक पेड़ मां के नाम
27-Aug-2024 2:21 PM
एक पेड़ मां के नाम

सुयश हॉस्पिटल पौधरोपण

रायपुर, 27 अगस्त। सुयश हॉस्पिटल ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम मुहीम में अपना योगदान देते हुए वृक्षारोपण का आयोजन किया। सुयश हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नितिन गोयल जी एवं डॉ विवेक केशरवानी जी द्वारा वृक्षारोपण कर मुहीम प्रारम्भ किया जिसके पश्चात सुयश हॉस्पिटल के सीईओ शिजु सेबेस्टियन जी, हॉस्पिटल स्टाफ अरविन्द बागड़े,नंदराम यादव,सुनीता सिस्टर,ममता सिस्टर एवं परिजनों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
 


अन्य पोस्ट