कारोबार

जीवन का यह नया चरण, आप जो भी करें उसका अंतिम लक्ष्य खुश रहना होना चाहिए-डॉ. शुक्ला
25-Aug-2024 12:42 PM
जीवन का यह नया चरण, आप जो भी करें उसका अंतिम लक्ष्य खुश रहना होना चाहिए-डॉ. शुक्ला

ट्रिपल आईटी में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित 

रायपुर, 25 अगस्त। ट्रिपल आईटी ने बताया कि नवप्रवेशित प्रथम वर्ष बी.टेक., एम.टेक. और पी.एच.डी छात्रों के लिए 3 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम 21-23 अगस्त, 2024, को आयोजित किया गया। कार्यक्रम को छात्रों को संस्थान की संस्कृति, एकेडेमिक्स, प्रशासन और व्यक्तित्व विकास गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। 

ट्रिपल आईटी ने बताया कि  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य गीत प्रस्तुत किया गया। अपने स्वागत भाषण में, प्रो. के.जी. श्रीनिवास, डीन (अकादमिक), ट्रिपल आईटी नया रायपुर ने छात्रों को उनके प्रवेश पर बधाई दी। उन्होंने ट्रिपल आईटी नया रायपुर के पिछले कई बैच के छात्रों की उपलब्धियों के बारे में बात की और नए छात्रों को इसे एक बेंचमार्क के रूप में लेने और उनके रिकॉर्ड को तोडऩे का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका शुक्ला ने अपनी अकादमिक यात्रा और अनुभवों के बारे में बताया और छात्रों से कहा कि यह उनके जीवन में एक नए चरण की शुरुआत है।  उन्होंने छात्रों से इन चार वर्षों में अपने संस्थान में उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को पढ़ाई के अलावा एक्स्ट्रा करीकुलर गतिविधियों में भी शामिल होना चाहिए और अपने व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने अपने सम्बोधन के अंत में कहा कि आप जो भी करें, उसका अंतिम लक्ष्य जीवन में खुश रहना होना चाहिए। 

सम्मानित अतिथि प्रांजल कामरा ने एक उद्यमी बनने की अपनी यात्रा के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि असफलताओं की परवाह किए बिना लगातार प्रयास करना किसी भी क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी प्रदान करने वाला बनने के लिए प्रेरित किया। 


अन्य पोस्ट