कारोबार

रायपुर, 24 अगस्त। आयुष विभाग रायपुर एवं जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर ने बताया कि नि:शुल्क जिला स्तरीय आयुर्वेद आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आयुष पद्धति द्वारा विभिन्न प्रकार के पुराने एवम जटिल रोगों का उपचार किया जायेगा जैसे मानसिक रोग, स्त्री रोग,नेत्र रोग, दंतरोग, त्वचा रोग, चर्म रोग, नाक,कान,गला आदि रोगों का विशेषज्ञ आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सकों द्वारा रोगों का उपचार एवं परामर्श दिया जाएगा और साथ ही आयुष काढ़ा , दर्द का तेल,पंचकर्म थैरेपी,आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी दवाइयां नि:शुल्क दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस कैंप में आयुष विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम रहेगी जो मरीज का उपचार एवं परामर्श करेंगी। इस कैंप में महिला पुरुष बच्चे सभी इसका लाभ उठा सकते हैं महिलाओं के लिए अलग से जांच के व्यवस्था की गई है।