कारोबार

चरामेति बाल मुस्कान सेवा ने बच्चों को दिए नये कपड़े
24-Aug-2024 1:10 PM
चरामेति बाल मुस्कान सेवा ने बच्चों को दिए नये कपड़े

रायपुर, 24 अगस्त। चरामेति फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र ओझा ने बताया कि चरामेति बाल मुस्कान सेवा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला, भाटागांव में अध्ययनरत बच्चों को नये फ्रॉक व शर्ट वितरित किए गए। स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन जैसे राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नये कपड़े वितरित किए गए जिससे कम आयवर्ग के परिवार के बच्चे भी हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मना सकें।

श्री ओझा ने बताया कि इस अवसर पर समस्त छात्रों ने तिरंगा लहराकर  देश के प्रति अपने प्रेम को  प्रदर्शित करने के साथ ही नशामुक्ति की शपथ भी ली। शाला के छात्र मोनिका चंद्रवंशी, अंशु फेकन, अंजनी साहू, सौर्य नेताम आदि ने नये कपड़े प्राप्त होने पर अपार खुशी व्यक्त की।


अन्य पोस्ट