कारोबार

रायपुर, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया किक्रिकेट एसोसियेषन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा इंटर स्टेट अंडर 19 वन डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 21 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच दिनांक 22 अगस्त 2024 को पोंडेचेरी में पोंडेचेरी अंडर 19 टीम ए के विरुद्ध खेला गया।
संघ ने बताया किछत्तीसगढ़ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 42.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 181 रन ही बनाये।
संघ ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोंडेचेरी अंडर 19 टीम ए ने 34 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। पोंडेचेरी की ओर से सांई सात्विक ने 83 रन तथा आदर्ष पाटिल ने 36 रनों का पारी खेली तथा अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 3 विकेट प्राप्त किये। पोंडेचेरी अंडर 19 टीम ए ने मैच 4 विकट से जीत लिया।