कारोबार

वैश्विक व्यापार शिक्षा को बढ़ाने के लिए आईआईएम रायपुर और बीसीयू समझौता
23-Aug-2024 12:49 PM
वैश्विक व्यापार शिक्षा को बढ़ाने के लिए आईआईएम रायपुर और बीसीयू समझौता

रायपुर, 23 अगस्त। आईआईएम रायपुर ने बताया कि वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (भा.प्र.सं. रायपुर) और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी (बीसीयू) एक महत्वपूर्ण नई साझेदारी की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं, जिसका उद्देश्य अकादमिक और अनुसंधान प्रयासों में सहयोग को बढ़ाना है। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार काकानी और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस-चांसलर और कार्यकारी डीन प्रो. ऐलीन मैकऑलिफ़ ने हस्ताक्षर किए।

आईआईएम रायपुर ने बताया कि यह सहयोग दोनों संस्थानों में शिक्षण और अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कई पहलों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे संकाय, छात्रों और व्यापक शैक्षणिक समुदाय को लाभ होगा। इस समझौते के तहत, भा.प्र.सं. रायपुर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के बीच की साझेदारी, शिक्षण विधियों, अनुसंधान को बढ़ाने और पेशेवर विकास के लिए संकाय और स्टाफ के सहयोग सहित गतिशील अकादमिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी।

भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने बताया कि भा.प्र.सं. रायपुर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के बीच यह सहयोग हमारे जीवंत और उभरते हुए विरासत पर एक गतिशील कदम है। इस साझेदारी के साथ, हम अपने छात्रों और संकाय के लिए शक्तिशाली अवसर बना रहे हैं, अपनी वैश्विक उपस्थिति को बढ़ा रहे हैं और नवाचार और सफलता से भरे भविष्य को साकार कर रहे हैं। इन आदान-प्रदान कार्यक्रमों से हमारे समुदाय को समृद्धि मिलेगी, जिससे हम एक मजबूत और परस्पर जुड़ा हुआ नेटवर्क बना सकेंगे जो आने वाले वर्षों में हमारी वृद्धि और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाएगा।


अन्य पोस्ट