कारोबार

वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन-एनएमडीसी
14-Aug-2024 12:28 PM
वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन-एनएमडीसी

हैदराबाद, 14 अगस्त। एनएमडीसी ने बताया कि भारत की सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 25 के अपने पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है । कंपनी ने इस तिमाही में रूपए 1984 करोड़ के निवल लाभ की घोषणा की है, जो कि इसके सतत विकास पथ में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।

एनएमडीसी ने बताया कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में रूपए 5378 करोड़ के टर्नओवर के साथ रूपए 1984 करोड़ का कर पश्चात लाभ (पीएटी) और रूपए 2725 करोड़ का ईबीआईटीडीए दर्ज किया है । यह उल्लेखनीय प्रदर्शन रूपए 2725 करोड़ के ईबीआईटीडीए वृद्धि को दर्शाता है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि से 20त्न अधिक है ।

कंपनी के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने बताया कि एनएमडीसी की राष्ट्र निर्माण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता इस तिमाही के हमारे मजबूत प्रदर्शन में परिलक्षित होती है । यह वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत है जैसा कि हमारे पहली तिमाही के अर्जन में परिलक्षित हुई है । तकनीकी नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता पर हमारे रणनीतिक फोकस ने उल्लेखनीय परिणाम दिए हैं।
 


अन्य पोस्ट