कारोबार

भारतीय मानक ब्यूरो का शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
08-Aug-2024 2:28 PM
भारतीय मानक ब्यूरो का शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

रायपुर, 8 अगस्त। भारतीय मानक ब्यूरो ने बताया कि मानकों  के माध्यम से विज्ञान शिक्षण पर शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 06-07 अगस्तध 2024 को होटल सैमरॉक ग्रीन्सक बॉय जारडीन, रायपुर मे सफलतापूर्वक  आयोजित किया गया।इस कार्याक्रम में  राज्य के 20 जिलों के 56 विद्यालयों से 102 विज्ञान संकाय के शिक्षकों ने भाग लिया। भारतीय मानक ब्यूइरो की पहल मानकों के माध्यम से विज्ञान शिक्षण का उद्देश्य मानकों के माध्यम से छात्रों के बीच वैज्ञानिक ज्ञान और समझ को बढ़ावा देना है।

ब्यूरो ने बताया कि इस पहल के तहत, आम जीवन मे इस्तेमाल हेने वाली उत्पादों में प्रयुक्त विज्ञान के सिद्धांतों के लिए 52 पाठ योजनाओ को विकसित किया गया है। विज्ञान के शिक्षकों को इन पाठ योजनाओ पर प्रशिक्षित किया गया जिससे वह अपनी शिक्षण विधि में अनुप्रयोग कर सकें। श्री दिब्येपन्दुत चक्रवर्ती, वैज्ञानिक-जी एवं उपमहानिदेशक (पूर्वी क्षेत्र)भारतीय मानक ब्यू रो ने राष्ट्र  में गुणवत्ता, जागरूकता के लिए  भारतीय मानक ब्यूररो द्वारा संचालित आउटरिच कार्याक्रमों जैसे की केंद्र एवं राज्य   सरकार के अधिकारीयों के लिए संवेदीकरण कार्याक्रम, उद्योगों के लिए उत्पांद संबंधित प्रशिक्षण, शैक्षणिक संस्थाएनों में छात्रों के लिए मानक क्लिब, शैक्षणिक संस्थाषनों के साथ समझौता ज्ञापन एवं  ग्राम-पंचायत संवेदीयकरण कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया।


अन्य पोस्ट