कारोबार

सर्व धर्म सद्भाव कावड़ यात्रा निकाली गई
06-Aug-2024 2:55 PM
सर्व धर्म सद्भाव कावड़  यात्रा निकाली गई

रायपुर, 6 अगस्तकांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास ने बताया कि संतोषी नगर से महादेव घाट हटकेश्वर महादेव तक सर्व धर्म सद्भाव कावड़ यात्रा निकाली गई कावड़ यात्रा संतोषी नगर चौक शिव मंदिर से महादेव घाट तक निकाली इस यात्रा मे जो महत्वपूर्ण  बात थी वह यह थी कि इसमें सभी समाज के लोग शामिल थे यात्रा के दौरान प्रसादी का वितरण भी किया गया प्रसादी की व्यवस्था मुस्लिम भाइयों द्वारा की गई थी वही बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

श्री दास ने बताया कि हरेली के चलते जिन्होंने एक ही कलर  हरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी यात्रा के दौरान शंकर पार्वती की झांकी भी निकाली गई थी जिसकी जगह-जगह पूजा अर्चना की गई डीजे के धुन में युवक युवतिया झूमते हुए भी नजर आए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, सुमित दास,पवन साहू,योगेश साहू,ऐश्वर्य उपाध्याय, लाला धनगर, दिनेश निर्मलकर, इफरान अंसारी,जावेद खान, गोलू भाऊ, प्रेम मानिकपुरी,धरम सोनी, गीता सोनी आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट