कारोबार

दिवाकर पी सिंह बने बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर अंचल प्रमुख
06-Aug-2024 2:49 PM
दिवाकर पी सिंह बने बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर अंचल प्रमुख

रायपुर, 6 अगस्त​। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बताया कि महाप्रबंधक  श्री दिवाकर पी सिंह ने 05.08.2024 को नवगठित रायपुर अंचल के अंचल प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। रायपुर अंचल  में कार्यभार ग्रहण करने  से पहले आप मॉरीशस  में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के परिचालन प्रमुख व अफ्रीकन क्लस्टर हेड रहे । 

बैंक ने बताया कि आपके  पास 28 वर्षों का व्यापक कार्यानुभव है, आपने  बैंक में  विदेशी परिचालन प्रमुख, सहित क्षेत्रीय प्रमुख, शाखा प्रमुख जैसे विभिन्न भूमिकाओं में कार्य किया है। अपने कार्यकाल के दौरान आपने उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और केन्या में विभिन्न  पदों  पर आसीन रहते हुए सेवाएं दी हैं।

बैंक ने बताया कि वर्तमान में आपका प्रमुख उद्देश्य ग्राहकों को आदर्श बैंकिंग सुविधाएं  प्रदान करते हुए छ्त्तीसगढ़ सहित देश केआर्थिक विकास में योगदान देना है।
 


अन्य पोस्ट