कारोबार

एटीआर के बैगा रिसॉर्ट में मॉनसून ऑफर, रूम का किराया 50 फीसदी घटा
03-Aug-2024 1:03 PM
एटीआर के बैगा रिसॉर्ट में मॉनसून ऑफर, रूम का किराया 50 फीसदी घटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अगस्त।
अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने शिवतराई स्थित बैगा रिसॉर्ट का शुल्क कम कर दिया है। मानसून ऑफर के तहत 15 अक्टूबर तक कोई पर्यटक रूम बुक कराता है, तो उनसे केवल 1,500 रुपये लिया जाएगा। बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हो सकती है। 1 नवंबर से शुल्क यथावत 3,000 रुपये हो जाएगा।

टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देश पर 20 प्रतिशत हिस्सों में भ्रमण कराया जाता है। इसके लिए सात जिप्सी, दो योद्धा वाहन और 20 सीटर एक बस की व्यवस्था है। शिवतराई में पर्यटकों के ठहरने के लिए 20 कमरों का बैगा रिसॉर्ट है।

वर्तमान में प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार एटीआर में पर्यटकों के सैर पर पाबंदी है, लेकिन रिसॉर्ट खुला है। ऑफ सीजन की वजह से रिसॉर्ट की बुकिंग कम हो रही है, जिसे देखते हुए प्रबंधन ने मानसून ऑफर की योजना बनाई है। इस ऑफर के तहत कुटीरों के रूम का किराया आधा कर दिया गया है, ताकि अधिक पर्यटक यहां बुकिंग कर सकें और प्रबंधन को राजस्व मिलता रहे।

मानसून ऑफर 15 अक्टूबर तक ही है। 16 से 31 अक्टूबर के बीच कुटीर के रूम की बुकिंग कराने पर 2,000 रुपये शुल्क लिया जाएगा। प्रबंधन ने इस ऑफर की जानकारी अपनी वेबसाइट पर और शिवतराई में नोटिस बोर्ड पर सूचना दी है।

शिवतराई कुटीर में रूम के अलावा बच्चों के लिए झूले, फिसल पट्टी और साहसिक खेलों की व्यवस्था है। यहां स्वीमिंग पूल का आनंद भी उठाया जा सकता है। खानपान के लिए कैंटीन भी उपलब्ध है।

 


अन्य पोस्ट