कारोबार

स्व. ज्ञानचंद लुनिया स्मृति चतुर्थ टेबल टेनिस स्पर्धा
23-Jul-2024 12:39 PM
स्व. ज्ञानचंद लुनिया स्मृति चतुर्थ टेबल टेनिस स्पर्धा

आहना को दोहरा खिताब, अर्जुन और तेजस विजेता

रायपुर, 23 जुलाई। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित  स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति-  चतुर्थ रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024  कल संपन्न हुयी।  उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में श्री बैसवाड़ ने बताया कि आहना सिंह ने सुरभि मोदी को हराकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुये सीनियर महिला एकल वर्ग विजेता बनी एवं सब जुनियर बालिका एकल वर्ग में भी विजेता बनकर दोहरा खिताब जीता। सीनियर पुरुष एकल वर्ग में अर्जुन मल्होत्रा तथा सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालक एकल वर्ग में तेजस जादवानी विजेता बने। 

श्री बैसवाड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मास्टर्स नेशनल टेबल टेनिस की पूर्व पदक विजेता खिलाड़ी सुश्री ईरा पंत जी  थी। 


अन्य पोस्ट