कारोबार

छत्तीसगढ़ मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी निर्वाचित
18-Jul-2024 1:48 PM
छत्तीसगढ़ मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पदाधिकारी निर्वाचित

रायपुर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने बताया कि नए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पवन सोनी, महासचिव सज्जन सोनी व कोषाध्यक्ष शांति लाल सोनी चुने गए। दो कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी व महेन्द्र सोनी को बनाया गया है।

समाज ने बताया कि  वरिष्ठजनों का आर्शिवाद लेने के बाद नए पदाधिकारियों ने समाजहित में पूरी सक्रियता से काम करने की बात कही। नवीन कार्यकारिणी ने आज ही पदभार ग्रहण करते हुए समाज के वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन लेते हुए भावी योजनाओं पर कार्य करने विचार विमर्श करते हुए रूपरेखा तय की। महिला विंग व युवा ईकाई टीम की भी प्रस्ताव रखा गया।


अन्य पोस्ट