कारोबार

स्व. टी. कृष्णवेणी स्मृति हिंदी श्रेष्ठ सम्मान 29 को
16-Jul-2024 4:48 PM
स्व. टी. कृष्णवेणी स्मृति  हिंदी श्रेष्ठ सम्मान 29 को

रायपुर, 17 जुलाई। चरामेति फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र ओझा ने बताया कि नारायणी साहित्यिक संस्थान एवं चरामेति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दसवीं कक्षा में अपनी स्कूल में हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 29 जुलाई को सिविल लाइन स्थित वृन्दावन सभागार में शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय श्रीमती टी. कृष्णवेणी स्मृति हिन्दी श्रेष्ठ - सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

श्री ओझा ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित साहित्यकार अपनी लघुकथा, लघु व्यंग्य, कविता आदि का पाठ भी करेंगे। उन्होंने शहर के साहित्यकारों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध भी किया है।


अन्य पोस्ट