कारोबार

एग्जीबिशन बना महिलाओं का आकर्षण
बिलासपुर, 13 जुलाई। इंडियन सिल्क हाउस एजेंसी ने बताया कि त्योहार ,उत्सव एवं शादियों के अवसर पर सिल्क साडिय़ां महिलाओं की विशेष पसंद मानी जाती हैं। सिल्क हाउस एजेंसी की भव्य सेल होटल आनंद इंपीरियल में दिनांक 11, 12 व13 जुलाई को लगाई गई है ,जो महिलाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
एजेंसी ने बताया कि इंडियन सिल्क हाउस की शुरुआत वर्ष 1971 में हुई थी जिसमें उच्च गुणवत्ता व वैराइटीज की सिल्क साडिय़ां उपलब्ध थी। इनकी साडिय़ां पूर्वी भारत में एक नंबर ब्रांड के रूप में लोकप्रिय हैं। इस एक्जीबिशन में सिल्क साडिय़ों की विस्तृत रेंज में, कांजीवरम, बनारसी, बालूचेरी, कोरा सिल्क, प्योर सिल्क ,कतान सिल्क, आसम सिल्क,टशर सिल्क, जॉर्जेट ,शिफॉन ,डुपियन सिल्क, पशमीना सिल्क ,काथा सिल्क, मटका सिल्क और भी अनेकों वैराइटीज की सैकड़ों साडिय़ां डिस्प्ले में रखी गई हैं।
एजेंसी ने बताया कि एग्जीबिशन के अवसर पर जैन इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर अनीता अग्रवाल समाजसेवी श्रीमती रितु शैलेश पांडे और पलक लाट विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने साडिय़ों की वैराइटीज को काफी पसंद किया इंडियन सिल्क हाउस एजेंसी के सीनियर बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर राजर्षि डे ने बतलाया कि हमारी एजेंसी के संस्थापक चुनौती प्रतिभा दुधोरिया एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती दर्शन दूधोरिया हैं।
एजेंसी ने बताया कि इंडियन सिल्क हाउस एजेंसी की अभी 25 फ्रेंचाइजी कार्यरत हैं ।इस वर्ष कंपनी का लक्ष्य 100 फ्रेंचाइजी बनाने का है। एग्जीबिशन में आने वाली महिलाओं को सिल्क साडिय़ां काफी पसंद आ रही हैं।