कारोबार

रायपुर,13 जुलाई। महफि़ल संस्था ने बताया कि 13 जुलाई को शाम 7 बजे से सिविल लाइंस, रायपुर स्थित वृन्दावन सभागृह में शाम-ए-गज़़ल का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के प्रमुख दीपक गुणवंत व्यास के निर्देशन में प्रसिद्ध गज़़लों को महफिल के कलाकार प्रस्तुत करेंगे।
संस्था ने बताया कि तलत मेहमूद, मेंहदी हसन, गुलाम अली, लता-आशा, जगजीत-चित्रा, हरिहरन, पंकज उधास, तलत अजीज के अलावा बहुत से गायकों की सदाबहार गजलों पर आधारित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गज़़लों के प्रति श्रोताओं को आकर्षित करना है।
संस्था ने बताया कि दीपक गुणवंत व्यास के अनुसार हम शाम-ए-गज़़ल में लेकर आ रहे हैं ऐसे कलाकार, जो सालों से गा रहे हैं पर अब तक मंच और श्रोताओं से दूर रहकर केवल गज़़लों से प्रेम कर गाते रहे हैं, उनकी प्रतिभा को संस्था द्वारा मंच प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम में गायक के रुप में अनुराग शुक्ला, आराधना बैद, डॉ. जावेद, डी. लता, वैशाली जोशी, ए श्रीनिवास, डॉ. वी एस अवस्थी, गिरीश चिंचोलकर, मिलिंद शेष, गिरीश काले, सुशील गोल्हानी एवं कावेरी व्यास अपनी मधुर आवाज में कई गजलें प्रस्तुत करेंगे।