कारोबार

रायपुर, 13 जुलाई। कालड़ा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जरी एवं बर्न सेंटर के प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा ने बताया कि 15 जुलाई को प्लास्टिक सर्जरी दिवस पर प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक निशुल्क परामर्श (ओपीडी) व ईलाज में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। साथ ही 10 जरूरतमंद बच्चों की निशुल्क सर्जरी की जायेगी।
डॉ. कालड़ा ने बताया कि इस शिविर का लाभ संपूर्ण छत्तीसगढ़ के लोग ले सकते है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक सर्जरी के महत्व और लाभों के बारे में जनता को शिक्षित करना, उनके मनों में बस रहे मिथकों और गलता धारणाओं को दूर करना और इस क्षेत्र में नवीनतम खोज और तकनीकों को बढ़ावा देना है।
डॉ. कालड़ा ने बताया कि इस दौरान कालड़ा हॉस्पीटल विशेषज्ञों के व्याख्यानों और सेमीनारों की एक श्रंखला आयोजित करेगा, जिनमें कैंसर पुननिर्माण सर्जरी, कॉस्मेटिक सर्जरी, लेजऱ सर्जरी, नॉन-इनवेसिव, जलने के बाद की सर्जरी, जन्मजात विकृति प्रक्रियाओं सहित प्लास्टिक सर्जरी के पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।