कारोबार

रायपुर, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि खलाडियों हेतु मानसिक सदृढता एंव एकाग्रता हेतु 4 दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन मानसिक रुप से सदृढ, मजबुत एवं एकाग्र बनाने हेतु आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में खिलाडियों के मार्गदर्शन एवं सलाह हेतु विख्यात मनोवैज्ञानिक एवं विषेशज्ञ मंजुषा पोद्दार तथा श्री योगेश विठलानी पुणे महाराश्टं से विषेश रुप से आंमत्रित हैं।
संघ ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न आयु श्रेणियों के खिलाडी भाग ले रहे है, कार्यशाला में कुल 38 खिलाडी लाभ प्राप्त कर रहें हैं जिनमें 27 पुरुश तथा 11 महिला वर्ग की खिलाडी सम्मिलित हैं। विषेशज्ञों द्वारा सभी खिलाडियों को व्यक्तिगत रुप से उनकी समस्यांए एवं कमजोरीयों को समझकर आवष्यकतानुसार मार्गदर्षन तथा समाधान प्रदान किया जा रहा है।
संघ ने बताया कि कार्यशाला का उद्वेश्य खिलाडियां े को मानसिक रुप से मजूुत बनाना, खिलाडियों की एकाग्रता बढाना, मैच के दौरान मानसिक रुप से सक्रिय रखना, समय तथा परिस्थिति के अनुसार उचित निर्णय लेने हेतु खिलाडियों को योग्य बनाना है।