कारोबार

इनर व्हील क्लब रायपुर 2024-25 शपथ ग्रहण
रायपुर, 12 जुलाई। इनर व्हील क्लब रायपुर ने बताया कि रोटरी मैत्री भवन 2024-25 के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस वर्ष की अध्यक्ष व सचिव ने बीते वर्ष के अध्यक्ष व सचिव से पदभार ग्रहण किया। इसमें समता अग्रवाल अध्यक्ष व प्रीती जोशी ने सचिव का दायित्व संभाला।
अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने इस दौरान क्लब द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों को गति प्रदान करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे पूरा करने का प्रयास करेंगी इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री मंजू श्री श्रीमाल थी। मुख्य अतिथि ने क्लब एडिटर मालती चांडक द्वारा संपादित क्लब बुलेटिन का विमोचन किया।उन्होंने इनर व्हील के पदाधिकारियों से इनर व्हील के नियम पालन करने की अपील की।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों जैसे डिस्टिक असेंबली आइसो मीट और डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस के बारे में जानकारी दी और उपस्थित सभी सदस्यों को इसमें उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया । पूर्व सचिव अनुराधा त्रिपाठी ने पूरे वर्ष किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी इस कार्यक्रम में पी डी सी पदमा अग्रवाल एवं अन्य क्लब के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे। चार नए सदस्यों को जोड़ा गया। सडक़ पर फल बेचने वालों के लिए छतरी प्रदान की गई। स्कूल माना के बच्चों को टिफिन बॉक्स दिए गए।