कारोबार

रायपुर, 5 जुलाई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज का 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। 2006 में मात्र 93 छात्र छात्राओं को लेकर प्रारंभ हुआ यह कॉलेज, वर्तमान में 2000 से अधिक छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रहा है।
मैक ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कोर्स के साथ साथ व्यवसायिक संबंधित कोर्स भी करवाए जाते है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में मैक कॉलेज से विभिन्न विभाग के विद्यार्थी प्रतिवर्ष मेरिट में अपना स्थान दर्ज करा रहे हैं। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित होते हैं जिसमें जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड रोवर, एवं रेंजर सहित लर्न विला के अंतर्गत विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स Prompt Engineering, Android, Digital Marketing, French Language ÌÍæ Tally आदि भी संचालित किये जाते हैं। कॉलेज के विद्यार्थियों को शिक्षित बनाते हुए संस्कार वान बनाने के लिए हर संभव प्रयास यहां की उच्चस्तरीय फैकल्टी टीम द्वारा किया जाता है।