कारोबार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सीतारमण को 857 करोड़ का लाभांश किया प्रस्तुत
22-Jun-2024 1:53 PM
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सीतारमण को 857 करोड़ का लाभांश किया प्रस्तुत

पुणे, 22 जून। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया कि देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने शुक्रवार को माननीय वित्त मंत्री श्रीमती को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 857.16 करोड़ रुपये का लाभांश चेक का भुगतान किया। निर्मला सीतारमण. यह लाभांश बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ श्री निधि सक्सेना के साथ कार्यकारी निदेशक और श्रीमती श्री आशीष पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया। संतोष दुलार, प्रभारी एनबीसीए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र; भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव श्री विवेक जोशी की उपस्थिति में।

बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 24 के लिए 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (14 प्रतिशत) का लाभांश घोषित किया। यह लाभांश भुगतान वित्तीय वर्ष के दौरान बैंक के प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाता है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 55.84त्न प्रतिशत बढक़र 4,055 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 2,602 करोड़ रुपये था। बीओएम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मजबूत बुनियादी संकेतकों के साथ कुल कारोबार और जमा जुटाने के मामले में पीएसबी के चार्ट में शीर्ष पर है।


अन्य पोस्ट