कारोबार

समर्थ राष्ट्र निर्माण व्यक्तित्व निर्माण से ही संभव-विधायक साहू
18-Jun-2024 2:12 PM
समर्थ राष्ट्र निर्माण व्यक्तित्व निर्माण से ही संभव-विधायक साहू

रायपुर, 18 जून। गायत्री परिवार रायपुर ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं गायत्री परिवार जिला रायपुर के संयोजन में गायत्री प्रज्ञापीठ संतोषी नगर के आयोजन एवं ग्रामवासी कंदूल के सहयोग से 12 से 16 जून तक आयोजित पांच दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर का समापन रविवार को गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के दिन यज्ञ व पूर्णाहुति के साथ हुआ।

गायत्री परिवार रायपुर ने बताया कि शिविर का शुभारंभ रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ था। विधायक श्री साहू ने कहा कि शिविर के माध्यम से गायत्री परिवार द्वारा श्रेष्ठ समाज एवं सुनहरे राष्ट्र के निर्माण हेतु नई पीढ़ी के बच्चों को सुसंस्कृत, सभ्य व शालीन, चरित्रवान, उर्जावान, ज्ञानवान, बनाया जा रहा है, जो अभिनंनदीय एवं वंदनीय है। गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा दिया गया नारा हम बदलेंगे-युग बदलेगा मूर्त रुप ले रहा है।

गायत्री परिवार रायपुर ने बताया कि शिविर में बुद्धि बढ़ाने की वैज्ञानिक विधि ,व्यक्तित्व निर्माण के सूत्र ,स्वस्थ रहने के उपाय ,कर्म फल के सिद्धांत,, आदर्श दिनचर्या ,आदर्श समाज आदि विषयों पर गुण कर्म स्वभाव चरित्र चिंतन आदर्श युवा बनाने के लिए 5 दिन तक अनवरत प्रशिक्षण दिया गया।


अन्य पोस्ट