कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल निर्णायक बने परसरामन
18-Jun-2024 2:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 जून। छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल संघ ने बताया कि बहुत ही हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ राज्य के बास्केटबॉल खिलाड़ी ओर वर्तमान के (ए ग्रेड ) निर्णायक उभरते रेफरी परसरामन राजपूत ने अंतरराष्ट्रीय निर्णायक बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा अपना नाम दर्ज कर लिया है।
संघ ने बताया कि 2024 से 2028 तक का टेस्ट पास कर लिया है जो की पिछले 14 वर्षों राष्ट्रीय निर्णायक करते आ रहे है जैसे कि सीनियर नेशनल, खेलो इंडिया ,नेशनल गेम्स एवम ओलंपिक गेम्स में शामिल हो कर निर्णायक की भूमिका निभाते आ रहे हैं और हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का नाम ऊंचा किया है इस अवसर पर बास्केटबॉल संघ के सारे पदाधिकारी ने बधाई एवं शभकामनाये दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे