कारोबार
अडानी वेंचर्स संरचना माउंटेड सोलर प्लांट स्थापित
17-Jun-2024 3:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 17 जून। इंडियन ऑयल अदानी वेंचर्स लिमिटेड गुजरा के एच. आर. डॉ. शंकर बिभूति ने बताया कि अपने गुजरा, लखोली, रायपुर टर्मिनल पर संरचना-माउंटेड सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया है, जिसका उद्धघाटन उनके प्रबंधनिदेशक. कैप्टन. अनुभव जैन ने 11 जून को किया।
श्री बिभूति ने बताया कि यह स्थापना उनकी उर्जा जरुरतों का लगभग 45 प्रतिशत पूरा करने में सहायक होगी साथ ही सीएसआर के तहत ग्राम पंचायत गुजरा में सामुदायिक भवन एवं ग्राम पंचायत देवदा के आश्रित ग्राम सोनपैरी मे नए कंप्यूटरों के साथ सर्व सुविधा युक्त कंप्यूटर प्रशिक्षण भवन का भी उद्घाटन किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे