कारोबार

रायपुर, 17 जून। पंजाब नैशनल बैंक ने बताया कि कार्यपालक निदेशक बिभू प्रसाद महापात्रा का आगमन रायपुर में हुआ। इस अवसर पर अंचल कार्यालय रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यपालक निदेशक महोदय की अध्यक्षता में अंचलाधीन मंडल प्रमुखों/एमसीसी/पीएलपी प्रमुखों की व्यावसायिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
अंचल प्रबन्धक आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि ओटीएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें महापात्रा ने बड़े एनपीए खातों में ऋणियों से मुलाकात कर बैंक के दिशानिर्देशानुसार खातों के निपटान की मंजूरी दी। पंजाब नैशनल बैंक के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए उन्हें पंजाब नैशनल बैंक द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि विभिन्न उद्यमियों और ग्राहकों से रूबरू होते हुए बिभू महापात्रा ने बैंक द्वारा ग्राहक केंद्रित उत्पादों के बारे में उनसे विचार-विमर्श किया एवं उन्हें अधिकाधिक स्तर पर उनके लिए विशेष तौर पर बनाए गए उत्पादों का लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया। इस दौरान महापात्रा जी ने लघु उद्यमियों के लिए विशेष तौर पर बनाई गई बैंक की योजनाओं के बारे में चर्चा की और आग्रह किया कि वह बैंक द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का उपयोग कर देश के समग्र विकास में अपना योगदान दें।
श्री महापात्रा ने बताया कि हमें बैंक के सभी ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देनी हैं। हमें ग्राहकों को समझने की जरूरत है। नई योजनाओं पर बल देते हुए उन्होने बैंक सभी कर्मचारियों से आव्हान किया कि इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को प्राप्त हो। कार्यक्रम में पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कायर्यालय, रायपुर के मण्डल प्रमुख श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा एवं उप अंचल प्रबंधक श्री पी अरुण कुमार राव जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।