कारोबार

इस्ट सेंट्रल जोन पिकलबॉल टूर्नामेंट में प्रदेश के खिलाड़ी लीग मैच जीत नाक आउट क्वालीफाई
15-Jun-2024 1:52 PM
इस्ट सेंट्रल जोन पिकलबॉल टूर्नामेंट में प्रदेश के खिलाड़ी लीग मैच जीत नाक आउट क्वालीफाई

रायपुर, 15 जून। छग प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के महासचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ की पिकलबॉल टीम नोएडा पहुँची इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में यूपी पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा 15 से 17 जून को 3ह्म्स्र इस्ट सेंट्रल जॉन पिकलबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

श्री चौहान ने बताया कि जिसमे लगभग 10 राज्यों के पिकलबॉल खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे नोएडा स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह भुल्लर, सेक्रेटरी रजत कांकर ,उपाध्यक्ष रंजन गुप्ता ,कोषाध्यक्ष बलवंत सालुंके सहित बड़ी संख्या में गणमान्य प्रायोजक एवम नागरिक उपस्थित थे।

श्री चौहान ने बताया कि छग की टीम से अंडर14 बॉयज में आरिश आगा चौबे, हर्ष बड़रिया अंडर 18 गर्ल्स में संस्कृति तायल,सुहानी पाठक एवम बॉयज में रौनक जैन,ओपन मेंस केटेगरी में लुकेश नेताम,अजय नायक ,अम्न ध्रुव, प्रेमशंकर ध्रुव,35प्लस मेंस में राधेश्याम तांडी,50 प्लस मेंस में जयेश अशफलिया, रुपेंद्र सिंह चौहान,50 प्लस वुमेन्स में शिल्पी मटरेजा,रीना अग्रवाल, भावना चौहान।

श्री चौहान ने बताया कि  60प्लस मेंस में दिनेश जैन एवम आर सी मेश्राम अपनी चुनौती प्रस्तुत कर रहे है आज खेले गए सिंगल मैचेस में आरिश आगा चौबे ,हर्ष बरडिय़ा,जयेश अशफलिया, सुहानी पाठक ,संस्कृति तायल,शिल्पी मतरेजा,रीना अग्रवाल ,लुकेश नेताम ,अजय नायक ,रौनक जैन सभी अपने लीग मैच जीतकर नाक आउट दौर के लिए क्वालीफाई कर चुके है। उद्घाटन अवसर पर छग पिकलबॉल के सेक्रेटरी रूपेंद्र सिंह चौहान का सम्मान किया गया। रुपेंद्र सिंह चौहान भी 50 प्लस नॉक आउट दौर में पहुचे।


अन्य पोस्ट