कारोबार

लंबित मामलों को निपटा रहा पंजाब नेशनल बैंक
11-Jun-2024 1:05 PM
लंबित मामलों को निपटा रहा पंजाब नेशनल बैंक

रायपुर, 11 जून।  पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में वकीलों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आशीष चतुर्वेदी ने की इस अवसर पर मंडल प्रमुख रायपुर श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने सभा को संबोधित किया और संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (विधि) श्री धर्मेंद्र दास ने किया। कुल 451 वकील पीएनबी के लगभग 907 मामलों का निपटारा कर रहे हैं, जो सुप्रीम कोर्ट, उच्च न्यायालय, उपभोक्ता आयोग, डीआरटी, सिविल न्यायालय (झारखंड और छत्तीसगढ़) में लंबित हैं।

बैंक ने बताया कि श्री चतुर्वेदी ने कानूनी टीम को हमारी ओर से किसी भी अवधि के लिए कोई स्थगन न लेते हुए लंबित मामलों को तुरंत प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने वैकल्पिक विवाद समाधान पर भी ध्यान केंद्रित किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री रोहित साहू, प्रबंधक (विधि) और श्री विपिन तिवारी, अधिकारी (विधि) द्वारा दिया गया।


अन्य पोस्ट