कारोबार

सिपेट कौशल प्रशिक्षण के चौथे बैच का समापन समारोह संपन्न
10-Jun-2024 2:28 PM
 सिपेट कौशल प्रशिक्षण के चौथे बैच का समापन समारोह संपन्न

रायपुर, 10 जून। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर ने बताया कि साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (स्श्वष्टरु), बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य से एसईसीएल खनन प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है। इसी तारतम्य में सिपेट, रायपुर में 06 माह का मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग कोर्स का समापन समारोह दिनांक 07.06.2024 को आयोजित किया गया।

सिपेट ने बताया कि समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ-साथ शत प्रतिशत रोजगार प्रदान करते हुए मेसर्स वीफॉर्म टेक्नोपैक प्राईवेट लिमिटेड, संगारेड्डी, हैदराबाद, मेसर्स पुणे पालिमर्स प्रा. लिमिटेड, चाकन, पुणे, मेसर्स मारेली मदरसन ऑटोमोटिव लाइंटिंग इंडिया प्रा. लिमिटेड, बावल, हरियाणा में रू. 2.00 लाख से लेकर रू. 2.50 लाख तक के सालाना पैकेज के नियोजन के प्रस्ताव पत्र प्रदान किये गये। समापन कार्यक्रम श्रीमती कामना त्रिपाठी, जिला प्रबंधक, कौशल उन्नयन एवं रोजगार जिला उमरिया, मध्य प्रदेश के विशिष्ट आतिथ्य एवं श्री मनोज कुमार राजपूत, प्रशिक्षण प्रभारी, कौशल विकास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।


अन्य पोस्ट