कारोबार

विकसित भारत में शिक्षा के महत्व पर मैक राष्ट्रीय संगोष्ठी
02-Jun-2024 1:24 PM
विकसित भारत में शिक्षा के महत्व पर मैक राष्ट्रीय संगोष्ठी

रायपूर, 2 जून।  महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि विकसित भारत में शिक्षा का महत्व पर राष्ट्रीय संगोष्ठी (छंजपवदंस ैमउपदंत ) का भ्लइतपक डवकम आयोजन किया। यह सेमिनार कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया जिसमे शिक्षकगण, शोधकर्ता और छात्र शामिल हुए। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य भारत के विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श और विचारों का आदान-प्रदान करना था।

कॉलेज ने बताया कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूम में माननीय श्री सच्चिदानंद शुक्ला कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वद्यिालय, रायपुर (छ.ग.) एवं प्रथम मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. प्रसाद कोला एमिटी यूनिवर्सिटी के निदेशक एवं द्वितीय सत्र मेु मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ. राजीव चौधरी डीएसडब्ल्यू एवं शारीरिक शिक्षा, एसओएस, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर थे।

कॉलेज ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी में महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा, एडमिस्टेऊटर सुश्री शिवांगी मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहें। सेमिनार का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एम.एस. मिश्रा के स्वागत भाषण के साथ प्रारंभ हुआ।


अन्य पोस्ट