कारोबार

रायपुर, 2 जून। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ने बताया कि कोरबा, रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग रसायन एवं उर्वरक मंत्रालयए भारत सरकार के अधीन प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला उत्कृष्ट संस्थान हैं। सिपेट के सभी दीर्घकालीक पाठ्यकम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद । सिपेट में कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत भिन्न.भिन्न अल्पकालीन रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यकम भी आयोजित किए जाते हैं।
संस्थान ने बताया कि वर्तमान में सिपेट कोरबा में एसईसीएल द्वारा प्रायोजित सीएसआर योजनान्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैए जिसमें मशीन ऑपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग ; डव्.प्डद्ध कोर्स में एसईसीएल द्वारा प्रायोजित द्वितीय बैच का छ: माही प्रशिक्षण दिनांक 31ण्05ण्2024 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्य क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज कुमार बंजारेए सयुक्त कलेक्टर जिला.कोरबा उपस्थित थे।
संस्थान ने बताया कि कार्यकम में मुख्य अतिथि के द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की गई एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता से अवगत कराया गया। साथ ही साथ मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा रोजगार हेतु मिले अवसर का लाभ उठा ने हेतु प्रेरित किये।