कारोबार

क्रिकेट संघ अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट 2024
02-Jun-2024 1:22 PM
क्रिकेट संघ अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट 2024

रायपुर, 2 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 16 एलिट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 17 मई 2024 से आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच दिनांक 29 मई 2024 से खेले गये। तीसरा दिवस  पहला सेमी फाइनल तीन दिवसीय मैच दिनाकं 29-31 मई 2024 को रायपुर तथा प्लेट कंबाइंड के मध्य कल्याण कॉलेज, भिलाई में खेला गया। जिसमें रायपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि प्लेट कबं ाइंड ने अपनी पहली पारी में 63.2 आवे रों में 10 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाये। प्लटे कंबाइंड की ओर से विवेक वर्धन दुबे ने 79 रन बनाये । रायपुर की ओर से मीत कुकरेजा ने 5 विकेट तथा श्रेयांष अग्रवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये। रायपुर ने अपनी पहली पारी में 120.5 आवे रों में 10 विकटे के नुकसान पर 408 रन बनाये। रायपुर की ओर से वेदांष खेडीया ने 121 रन तथा यर्थाथ सिंह ने 112 रन बनाये। प्लेट कंबाइंड की ओर से आयुश द्विवेदी ने 5 विकेट तथा विवेक वर्धन दुबे ने 3 विकेट प्राप्त किये।


अन्य पोस्ट