कारोबार

बिलासपुर 197 रनों से जीता
रायपुर, 30 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 एलिट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनाकं 08 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए का नवां चार दिवसीय मैच दिनांक 27-30 मई 2024 को बिलासपुर तथा सरगुजा के मध्य बी एस पी गा्र ंउड, भिलाई में खेला गया। जिसमं े बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 32.1 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 244 रन बनाये। जिसमें ओम वैश्णव ने नाबाद 108 रन तथा आदित्य श्रीवास्तव ने 55 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की ओर से अविनाष कुमार ठाकुर ने 6 विकेट प्राप्त किये। सरगुजा ने अपनी पहली पारी मे ं 25 ओवरों मे ं 10 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाये। बिलासपुर की ओर से धनंजय नायक तथा अखिलेष षर्मा ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ने अपनी दुसरी पारी में 32.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 184 रन बनाये। बिलासपुर ने 197 रनों से मैच जीत लिया।