कारोबार

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग प्रशिक्षण शुरू
30-May-2024 2:18 PM
 छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग प्रशिक्षण शुरू

रायपुर, 30 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग के खिलाडियों हेतु प्रशिक्षण कैंप 29 मई से प्रांरभ। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिनाकं 07 जुन 2024 से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग का आयोजन किया जा रहा है। सभी मैच षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टिंय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में आयोजित किये जायेगें।

संघ ने बताया कि आयोजन पुर्व खिलाडियों के प्रषिक्षण हेतु कैंप का आयोजन दिनांक 29 मई 2024 से 05 जून 2024 तक आयोजित हो रहा है। टीमों के अनुसार कैंप निम्न स्थानों पर आयोजित होगा। टीम का नाम कैंप का स्थान रायपुर रायनोंज आर डी सी ए मैदान, रायपुर बिलासपुर बुल्स रेलवे क्रिकेट स्टेडियम, बिलासपुर रायगढ लायंस घरघोडा क्रिकेट स्टेडियम राजनांदगांव पैंथर्स दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगांव सरगुजा टायगर्स अंबिकापुर क्रिकेट स्टेडियम बस्तर बाइसंस न्यु क्रिकेट ग्रांउड, कांकेर इसके अतिरिक्त 6 जनू  सभी टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टिंय क्रिकेट स्टेडियम में आयाेि जत कैंप में हिस्सा लेंगी।


अन्य पोस्ट