कारोबार

अखण्ड ब्राह्मण समाज का भक्तिमय आयोजन
रायपुर, 16 मई। छ.ग.प्रान्तीय अखण्ड ब्राह्मण समाज बिरगांव ईकाई ने बताया कि भगवान परशुराम जी प्राकट्य उत्सव, भव्य शोभायात्रा, आर्दश विवाह,व प्रतिभाशाली विप्र समाज के छात्र-छात्राओं (10 वी 12 वी) सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समाज ने बताया कि सर्वप्रथम श्री परशुराम जी के तैल चित्र पर भव्य विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात चि.विपीनजी,सौ.का.विनीता पोड़ी वाले का विधि विधान से मंगल परिणय का कार्यक्रम पं.मेघराजजी,पं हेमलाल शर्मा जी,पं.सुर्यानंद महराज जी,प्.लक्ष्मीकांतमहराज जी,प्.कमलेश शुक्ला जी, मातृशक्ति चन्द्रकिरण पाठक जी प्रमुख पदाधिकारियों के नेतृत्व व उपस्थिति में विवाह कार्यक्रम के उपरांत के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
समाज ने बताया कि दोपहर 3.00बजे से मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य दाण्डी स्वामी श्री ज्योतिर्मयानंद जी महराज सलधा बेमेतरा, ब्रम्हचारी डा.इन्दुभवानंदजी महराज शंकराचार्य आश्रम, प्रमुख रायपुर, आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री जी महाराज (संस्थापक श्री आद्य शंकराचार्य विद्यापीठ) बेमेतरा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भारती किरण शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निशा तिवारी जी नारी प्रकोष्ठ श्री ओमप्रकाश साहूजी नेता प्रतिपक्ष बिरगांव,श्री केहरू साहूजी पार्षद,की उपस्थिति में आर्शीवचन व उदबोधन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, धर्मरक्षा, ब्राह्मण समाज के कार्य संस्कृति, संस्कार व शिक्षा, धर्म के प्रति कर्तव्य पर आधारित प्रेरणात्मक विचार सभी पूज्य पाद स्वामी जी के मुखारविंद से समाज को सुनने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
समाज ने बताया कि समाज के 13 प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं का जो हाईस्कूल ,हायर सेकंडरी परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज को गौरवान्वित किये है,उनका प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता तरूण शर्मा, संरक्षक विजयलक्ष्मी शर्मा,विभा तिवारी, महासचिव सुनीता मिश्रा, शजिन्ता शुक्ला, सचिव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, कमलेश शर्मा सचेतक एवं मीडिया प्रभारी, ईश्वर प्रसाद शर्मा संगठन सचिव मुख्य रूप से शामिल थे।