कारोबार
द न्यू एज बलेनो का स्काय ऑटमोबील्ज में भव्य लांच, 360 डिग्री कैमरा, 20 से अधिक सुरक्षा फीचर और प्रीमियम इंटीरियर
25-Feb-2022 12:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 फरवरी। देश की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक वाहन बलेनो को नए वेरिएंट के साथ रायपुर के मैग्नेटो मॉल के पास स्थित स्काई ऑटमोबील्ज़ नेक्सा मैग्नेटो में भव्य लांच किया गया। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के निर्देशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने बताया कि बलेनो के लॉन्च के बाद उद्योगो में टॉप फाइव में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक की श्रेणी में है अभी तक लगभग 25 सौ से अधिक गाडिय़ों की बुकिंग की जा चुकी है। बलेनो की लोकप्रियता को देखते हुए इसे नए अवतार में पेश किया गया है। बलेनो के नए मॉडल के मैनुअल संस्करण की एक्स शोरूम कीमत 6.35 लाख से लेकर 8.99 रखी गई है, वहीं ऑटोमेटिक संस्करणों में इसकी कीमत 7.69 लाख से 9.49 लाख तक तय किया गया है।
श्री आयुकावा ने बताया कि बलेनो को सबसे पहले 2015 में पेश किया गया था उसके बाद से ही यह ग्राहकों में पसंद की जाती रही है देश में सर्वाधिक बिकने वाले मॉडल में प्रमुख पांच में बलेनो शामिल है। कंपनी ने न्यू बलेनो के निर्माण के लिए 1150 करोड़ रुपए का निवेश किया है। मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निर्देशक (विक्रय विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि नए बलेनो में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है। इसमें प्रीमियम इंटीरियर कार में लगे शानदार फीचर्स डेश बोर्ड के ऊपर लगा हैंड डिस्प्ले कार ड्राइव करते समय सामने से सूचना देगा। कार में लगे 360 डिग्री कैमरे और 20 से अधिक सेफ्टी फीचर कार को और अधिक शानदार बनाते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


