कारोबार

मोटर मर्चेन्ट एसो, अमरदीप टॉकीज रोड व्यापारी संघ, आलू प्याज आढ़तिया संघ ने थोक बाजार स्थल आवश्यकता पर चेम्बर को कराया अवगत
22-Feb-2022 11:58 AM
मोटर मर्चेन्ट एसो, अमरदीप टॉकीज रोड व्यापारी संघ, आलू प्याज आढ़तिया संघ ने थोक बाजार स्थल आवश्यकता पर चेम्बर को कराया अवगत

रायपुर, 22 फरवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान और मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसियेशन अमरदीप टाकीज रोड व्यापारी संघ रायपुर एवं आलू प्याज आढ़तिया संघ के पदाधिकारियों ने चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी एवं चेम्बर पदाधिकारियों से मिलकर  प्रस्तावित थोक बाजार में स्थल की आवश्यकता के संबंध में आवेदन देकर अवगत कराया।

चेम्बर की पहल पर शासन की इस महती योजना में रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसियेशन एवं अमरदीप टाकीज रोड व्यापारी संघ रायपुर के पदाधिकारियों ने अत्यंत सराहना की और कहा कि इस योजना के मूर्तरूप लेने से पूरे भारत के मानचित्र में छत्तीसगढ़ विशिष्ट व्यवसायिक स्थल के रूप में आकार लेगा।

 


अन्य पोस्ट