कारोबार

मैट्स यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह 21 फरवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मुख्य वक्ता
16-Feb-2022 11:57 AM
मैट्स यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह 21 फरवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मुख्य वक्ता

रायपुर, 16 फरवरी। मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर में 21 फरवरी, 2022  को दीक्षांत  समारोह का आयोजन  किया  जा  रहा  है जिसमें स्नातक, स्नात्कोत्तर, एम.फिल., तथा पीएच.डी. के  विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। उत्कृष्ट  प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान किया जाएगा। यह समारोह यूनिवर्सिटी के ग्राम गुल्लु, आरंग स्थित मुख्य परिसर में आयोजित किया जाएगा।

मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा ने बताया कि  दीक्षांत समारोह  के मुख्य वक्ता  भारत  के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल होंगे। मुख्य अतिथि के  रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके उपस्थित रहेंगी।  दीक्षांत समारोह के सम्मानीय अतिथि उच्च शिक्षा, तकनीकी,  रोजजगार कौशल मंत्री श्री उमेश नंदकुमार  पटेल होंगे।

विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. शिववरण शुक्ल होंगे।  समारोह की अध्यक्षता मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री  गजराज पगारिया करेंगे। इस अवसर  पर मैट्स यूनिवर्सिटी  के  कुलपति  प्रो. के.पी. यादव,  महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका  ढांड भी उपस्थित रहेंगी। मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा इस समारोह की तैयारियां की जा रही हैं।


अन्य पोस्ट