कारोबार

जेपी इंटरनेशनल स्कूल मना रहा है पढ़ें भारत अभियान
13-Feb-2022 12:08 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल मना रहा है पढ़ें भारत अभियान

कांकेर, 13 फरवरी। सरंगपाल स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा शुरू किए गए 100 दिवसीय पुस्तक पठन अभियान पढ़ें भारत बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ मना रहा है। इस अभियान को शिक्षा मंत्री द्वारा प्रमोचित किया गया । इस अभियान के अंतर्गत बाल वाटिका से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
 
यह अभियान 10 अप्रैल यानी 14 हफ्तों तक मनाया जाएगा एवं इसे ऐसे तैयार किया गया है जिससे पढ़ाई को और भी मनोरंजक बनाया जा सके। कोरोना काल के दौरान बच्चे पढ़ाई से विमुख हो गए हैं उन सभी को खेल खेल में शिक्षा और मनोरंजन के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा जाएगा।
 
विद्यालय के प्राचार्य श्री रितेश चौबे एवं उप प्राचार्य श्री विजय वी जी के मार्गदर्शन में विद्यालय के सभी अंग्रेजी एवं हिंदी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर हफ्ते के क्रियाकलापों को कक्षा समूह के अंतर्गत बांटा गया है। इन सभी क्रियाकलापों का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, महत्वपूर्ण सोच, शब्दावली को मौखिक और लिखित दोनों तरह से अभिव्यक्त करने की क्षमता को विकसित करना है। कक्षाओं का विभाजन तीन समूहों में किया गया है।
 
पहला समूह बाल वाटिका से लेकर कक्षा द्वितीय तक, द्वितीय समूह कक्षा तृतीय से लेकर कक्षा पांचवीं तक, और तृतीय समूह कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक। प्रथम समूह के प्रभारी देवयानी ठाकुर एवं यामिनी शर्मा जी, द्वितीय समूह के प्रभारी  दीपांजलि बेनर्जी , प्रिया सिंह एवं तमन्ना ठाकुर जी और तृतीय समूह के प्रभारी  सोनिया दास, जया वर्मा कुशमिता देवी एवं लिखेश्वर गुप्ता हैं।

अन्य पोस्ट