कारोबार

कैट व्यापारी संवाद, प्लायवुड ट्रेडर्स एसो, टिम्बर व्यापारी संघ, प्लायवुड मैनुफैक्चरर्स एसो एवं डोर एसो से मुलाकात
13-Feb-2022 12:07 PM
कैट व्यापारी संवाद, प्लायवुड ट्रेडर्स एसो, टिम्बर व्यापारी संघ, प्लायवुड मैनुफैक्चरर्स एसो एवं डोर एसो से मुलाकात

रायपुर, 13 फरवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरेंद्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।
 
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र दोशी ने कहा कि व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान के तहत छत्तीसगढ़ प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लाईवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन एवं रायपुर डोर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात किया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने व्यापार में आ रही समस्याओं से टीम कैट को अवगत कराया। जो निम्नानुसार है -
 
जीएसटी में बहुत विसंगतियां होने के कारण व्यापारियों में आक्रोश है। जीएसटी का सरलीकरण होना चाहिए। समान त्रुटि के लिए दो बार ब्याज लेना उचित नहीं। क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर लगने वाले स्वैपिंग चार्जेस को समाप्त  किया जाना चाहिए।  जंगल के लकड़ी आती है, जिसमे संसाधन की कमी के कारण ई-वे बिल जनरेट नहीं हो पता है, जिससे व्यापारियों परेशानी का सामना करना पड़ता है। और पेनल्टी भरना पड़ता है।
 
श्री पारवानी एवं श्री दोशी ने बताया कि तहत छत्तीसगढ़ प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ टिम्बर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लाईवुड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन एवं रायपुर डोर एसोसिएशन के व्यापारियों को व्यापार में आ रही समस्याओं को शीघ्र ही संबंधित मंत्रालय एवं  विभाग को अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण एवं सुझाव कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा दिया जायेगा।  

अन्य पोस्ट