कारोबार
रायपुर, 11 फरवरी। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप छत्तीसगढ़ निवासियों एवं अपने निवेशकों के लिए कुम्हारी टोल प्लाज़ा के पास स्थित अपने ट्विन सिटी प्रोजेक्ट का विस्तारीकरण करते हुए फेज़-2 लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च दिनांक 12 एवं 13 फरवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा।
श्री सिंघानिया ने बताया कि अविनाश ट्विन सिटी फेज़-1 में अब तक 700 परिवारों ने प्लॉट बुक कर अपना भरोसा जताया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के प्राइम लोकेशन और रायपुर-भिलाई के कनेक्टिविटी प्वाइंट में स्थित है, इस क्षेत्र के सबसे बड़ी व विकसित कालोनी होगी,लगातार हो रहे डेवलपमेन्ट, सुरक्षित एवं शांत वातावरण की वजह से ग्राहकों को इसकी भव्यता आकर्षित कर रही है।
श्री सिंघानिया ने बताया कि कुम्हारी में स्थित यह प्रोजेक्ट टाटीबंध, चरोदा एवं खारुन नदी से लगा हुआ है। राजधानी को दुर्ग-भिलाई के साथ-साथ बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव जिलों से भी जोड़ता है। छत्तीसगढ़ के खूबसूरत खारुन नदी का अदभुत व मनोरम दृश्य भी देखने को मिलता है, फेज़- 1 में 700 परिवारों ने बुकिंग कराकर भरोसा दिखाया, और एक बार फिर निवेश और निवास का सपना साकार करते हुए रायपुर-भिलाई को जोड़ती सबसे बड़ी एवं विकसित टाऊनशिप का फेज़-2 लॉन्च किया जा रहा है।
श्री सिंघानिया ने बताया कि चारों और प्राकृतिक परिवेश होने के कारण इस मेगा टाउनशिप में आपको लग्जरी एवं शांति दोनों का दुर्लभ संगम मिलता है। इसके अलावा आपको यहां फेस्टिवल ग्राउंड, आउटडोर स्पोर्ट एरिया, पूल टेबल, टेबल टेनिस, गार्डन एरिया, बैडमिंटन कोर्ट और पार्टी लॉन जैसी मनोरंजक सुविधाएँ भी मिलती है।


