कारोबार

उड्डयन मंत्री सिंधिया को रायपुर एयरपोर्ट संबंधित कैट का ज्ञापन
07-Feb-2022 11:55 AM
उड्डयन मंत्री सिंधिया को रायपुर एयरपोर्ट संबंधित कैट का ज्ञापन

रायपुर, 7 फरवरी। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, महामंत्री सुरेंद्र सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया।
 
श्री दोशी ने मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि स्वामी विवेकानंद विमानतल से प्रतिदिन 55 से 60 उड़ानों का आवागमन होता था, कोविड के कारण कुछ कम हुआ है किंतु पुन: कोविड के पहले वाली स्थिति बनती जा रही है, निकट भविष्य में पूर्व की भाँति प्रति माह कुल 1,30,000 से 1,50,000 हवाई यात्रियों का आवागमन प्रारम्भ हो जायेगा। विमानतल से सम्बधित कैट सी.जी. चैप्टर का सुझाव जो निम्नानुसार है:-
 
श्री दोशी ने बताया कि अम्बिकापुर को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जा सकता है, जिससे छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर से राज्य के अंदर ही हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ जायेगी। रायपुर से जयपुर, बनारस, सूरत एवं अमृतसर के लिए उड़ाने प्रारम्भ करने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। कृपया इसे शीघ्र ही प्रारम्भ करवाने का कष्ट करें।
 
श्री दोशी ने बताया कि रायपुर से गुना दिल्ली एवं दिल्ली से गुना रायपुर हवाई सेवा प्रारंभ की जाए। अशोक नगर में बहुत ही भव्य जैन समाज का मंदिर है। तथा अशोकनगर जिले में श्री आनंदपुर मे एक भव्य तीर्थस्थल धाम है जहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए जाते है।  रायपुर एयरपोर्ट में ( सुरक्षा जाँच) मशीन केवल 3 है, इसलिये सुरक्षा जाँच में समय ज्यादा लगता है. जिससे यात्रियों और विमानन कम्पनी के बीच आये दिन विवाद होते है।
 
श्री दोशी ने बताया कि रायपुर विमानतल से प्रस्थान करने वाले यात्रियों को  500/- रुपया देना होता है, जबकि भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, इंदोर जैसे बहुत से एयरपोर्ट में ये शुल्क नहीं लगता, कृपया सनस्थ शुल्क हटाने का कष्ट करें। आगमन कक्ष में कई बार दो तीन उड़ान एक साथ आने के कारण केवल दो कन्वेयर बेल्ट होने से यात्रियों को असुविधा होती है. अत: कन्वेयर बेल्ट कम से कम 5 करने की कृपा करें।
 
श्री दोशी ने बताया कि रायपुर सेंट्रली लोकेटेड होने के कारण पूरे भारत में दो घंटे के अंदर कोई भी मटेरियल  रायपुर से पहुँच जाता है और उतने ही समय में आ भी जाता है, अत: कार्गो हब की स्थापना अत्यंत ही आवश्यक है, रायपुर से फल, सब्जिय़ाँ, फूल, इत्यादि दूसरे शहरों को भेजा जाता है तथा एयर कार्गो के द्वारा रोज़ाना 20 से 25 टन मटेरियल जिसमें दवाइयाँ, विदेशी फल, मशीनों के पार्ट्स इत्यादि बहुत सी चीजें रायपुर में आती है। अत: रायपुर में कार्गो हब बनाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है।
 
श्री दोशी ने बताया कि बिलासपुर के चकरभाठा विमानतल में वाॅच ऑवर बढ़ाने की आवश्यकता है तथा अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे अलायन्स एयर के अतिरिक्त दूसरी विमानन कंपनियां भी अपना संचालन प्रारम्भ कर सके। श्री सिंधिया ने ज्ञापन का ध्यानपूर्वक अवलोकन किया और कैट सी.जी. चैप्टर को सकारात्मक आश्वासन दिया। बलराम आहूजा, प्रीतपाल बग्गा, जयराम कुकरेजा, नाथूराम धनवानी, नरेश चंदानी,  विजय जैन एवं चंद्रकांत लुंकड़  भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट