कारोबार

एसईसीएल ने ७३वां गणतंत्र दिवस उल्लास से मनाया
31-Jan-2022 11:45 AM
एसईसीएल ने ७३वां गणतंत्र दिवस उल्लास से मनाया

बिलासपुर, ३१ जनवरी। एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पांडा ने बताया कि कोरोना वायरस रूपी आपदा को अवसर में बदलते हुए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है। ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता इसका प्रमुख अंग है तथा इसमें कोयले की भूमिका महत्वपूर्ण है। आप अवगत हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आयातित कोयले की कीमत अगस्त २०२० के ५० डालर प्रति टन से अक्टूबर २०२१ में २०० डालर प्रति टन तक पहुंच गयी थी। इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर के मंद पड़ते ही देश में बिजली की मांग भी अचानक से बढ़ी थी। एसईसीएल कर्मियों तथा जनसामान्य को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उक्त बात कही।
 
श्री पांडा ने बताया कि इन चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटते हुए थर्मल पावर ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता एवं विश्वसनीयता सिद्ध की है। मैं यहां निरंतर कार्यरत एसईसीएल टीम को बधाई देता हूं जिनकी मेहनत से इस वित्तीय वर्ष में भी एसईसीएल १०० मिलियन टन क्लब में शामिल हो चुकी है तथा प्रगतिशील है।

अन्य पोस्ट